आलीराजपुर – गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में में गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन फतेह क्लब मैदान पर प्रातः कालीन बेला में किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम योग ऋषि आचार्य रामदेव जी की पूजा अर्चना के साथ योग साधकों ने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी डॉ. के.एल. गुप्ता ने कहा कि योग आज की महती आवश्यकता है और साथ ही कहा कि योग का अर्थ यही है कि एक दूसरे को जोड़ना, जो गुरूवर योग ऋषि बाबा रामदेव की प्रेरणा से व्यक्ति का जीवन स्वस्थ होकर सार्थक हुआ हैं । समिति के संगठन मंत्री उमेश वर्मा कछवाहा‌ ने योग और गुरु की महती आवश्यकता पर बल देते हुए माता, पिता और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं वह सौभाग्यशाली होता हैं क्योंकि जिनकी प्रेरणा से धर्म, अर्थ, काम, और मोक्ष की प्राप्ति होती हैं। विश्व योग गुरु बाबा रामदेव ने विश्व में जो परचम लहराया जिससे जीवन में प्रतिदिन योगाभ्यास से स्वस्थ जीवनशैली होकर सकारात्मक विचारों से सामाजिक सरोकार से जुड़कर संस्कृति -संस्कारों का निर्माण होता है। जो हमें समाज सेवा और राष्ट्र-सेवा के ऊर्जावान बनाये रखते हैं। समिति के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार गेहलोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि करो योग रहो निरोग के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आव्हान किया । योग साधक कैलाशचंद्र शर्मा ने सभी साधकों को मंगल तिलक लगाया। योग साधक शैलेष कुमार सर्राफ ने आभार माना। योग साधकों पर्वत सिंह राठौर, नारायण सिंह वर्मा, जितेन्द्र सिंह वाघेला, आजाद कुमार जैन, चंद्रप्रकाश सेन, , धर्मेन्द्र सिंह राठौर, नरेंद्र कुमार मालवीय, गोविंद जोशी, मुकेश वाणी, , सुधीर गुप्ता, जगदीशचंद्र महावर, संगीता चौहान, आदि का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में भारत माता व वंदे मातरम् आदि जयकारों के साथ शांति पाठ एवं प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Share.
Leave A Reply