अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता मे समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर सभा कक्ष में किया गया । इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि दर्ज प्रकरणों को समय सीमा में पूर्ण करना चाहिए किन्तु विभाग प्रमुख एवं कर्मचारियों द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग 30 लंबित शिकायतों , जिला महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत 22 लंबित शिकायतों ,नगरीय निकाय विभाग अंतर्गत 14 लंबित शिकायतों , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत 25 लंबित शिकायतों समीक्षा की गई आदि विभागों की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की गई । इस दौरान उन्होने समस्त कार्यालय प्रमुख 50 दिवस से लंबित शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण किए जाये अन्यथा संबंधित विभाग प्रमुख के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित कर कार्यवाही की जाएगी अतः सभी विभागीय अधिकारी उच्च एवं अधीनस्थ कार्यालय से प्राप्त पत्रों का जवाब समय सीमा में दे। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी , संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विरेन्द्र सिंह बघेल , तपीस पांडे , सीजी गोस्वामी , डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल , समेत अन्य विभाग प्रमुख एवं कर्मचारी उपस्थित थे।