अलीराजपुर । राजस्व महा अभियान 2.0 के संबंध में बैठक का आयोजन कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर द्वारा तहसीलवार समीक्षा की गई । उन्होने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित कई किसानों की ई – केव्यासी या आधार कार्ड लिंक आदि के कारण पंजीयन के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही है जिसके कारण जिले के किसानों उक्त योजना से वंचित हो रहे है किसी भी परिस्थिति में वंचित किसानों को अंकित कर उक्त योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। साथ ही नक्शे तरमीम के कार्य भी काफी धीमी गति से किया जा रहा है नक्शे मे तरमीम के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए है।उन्होने ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक सोमवार को समस्त तहसील का लक्ष्य दिया जाएगा और प्रत्येक गुरुवार लक्ष्य के अनुरूप किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी । लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले संबंधित अधिकारी एवं पटवारियों के खिलाफ कार्य मे लापरवाही की कार्यवाही की जाएगी । दिनांक 30 जून 2024 को 06 माह की अवधि के लंबित सभी प्रकार के अभिलेखों के शुद्धिकरण के प्रकरणों का निराकरण शीघ्र किया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान किए गए कार्यों जैसे नामांतरण , बटवारा , शामिल खसरे को अलग अलग करने आदि राजस्व से संबंधित प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की गई ।इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत अभिषेक चौधरी , संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विरेन्द्र सिंह बघेल , तपीस पांडे , छोटे गिरि गोस्वामी , एसआर यादव , समेत समस्त तहसीलदार एवं भू-अभिलेख अधिकारी उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply