अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर आजाद कुटिया पहुच कर उन्हें पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस दौरान उन्होने कहा कि जहॉ आजाद का जन्म हुआ उस माटी में मुझे अपनी सेवा देने का मौका मिला इस बात का मुझे गर्व हमेशा रहेग। मै समस्त युवाओ और जिलवासियों से कहना चाहता हुॅ कि कांतिक्रारी एवं शहीदों के बलिदानो को हमेशा याद रखना चाहिए साथ इनके द्वारा बताया गए रास्तों पर चलकर अपने देश एवं ग्राम का निर्माण करने में अपना योगदान देना चाहिए ।