अलीराजपुर । प्रति मंगलवार की तरह आज भी जनसुनवाई का आयोजन कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस जनसुनवाई में कुल 14 आवेदन पत्र प्राप्त हुए ।जनसुनवाई में रेहाना पति अख्तर खान निवासी नानपुर ने आवेदन दिया कि उसके पौत्र उनके साथ ही रहते है बच्चों के पिता की मृत्यु 2 वर्ष पूर्व हो चुकी और उनका मेरे अलावा कोई नहीं । वे वृद्ध होने के साथ मजदूरी कर अपने पौत्र और खुद का पालन पोषण कर रही है जाति प्रमाण पत्र के अभाव में शासन की योजना के तहत बाल आर्शिवाद योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे बच्चों की पढाई एवं अन्य सुविधा से वंचित हो रहे है। इस शिकायतों को तुरंत संज्ञान में लेकर कलेक्टर डॉ बेडेकर ने लोक सेवा केन्द्र के अधिकारी को संबंधित की समस्या के निराकरण करने के निर्देश दिए साथ ही जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित को शासकीय राशन दिये जाने की उचित कार्य कार्यवाही करें।इस दौरान में कांतिलाल पिता रालिया गणवा निवासी छोटी मालपुर ने आवेदन दिया कि ग्राम के कुछ लोग द्वारा जबरन घर एवं खेती पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है उक्त खेती का कोर्ट मे केस प्रचलित है अभी किसी के पक्ष में निर्णय नहीं आया है उक्त लोगों से जान एवं माल का खतरा है उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही करें। इस आवेदन पर कलेक्टर डॉ बेडेकर ने पुलिस अधीक्षक को फोन पर चर्चा कर उक्त शिकायत की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए । इसी तरह जमीन विवाद , बंटवारा , बैंक लोन समझौता , जाति प्रमाण पत्र , छात्रावास में एडमिशन आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए उक्त आवेदन पत्रां को संबंधित अधिकारी को सौंप कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर डॉ बेडेकर ने दिए । इस दौरान संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर समेत अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे।