@सोनू सालवी
अलिराजपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा बताया गया कि फरियादी निलेश राठौड़ निवासी अलीराजपुर द्वारा एक शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि उसके मोबाइल पर एक कॉल आया था, कि मैं आपकी दुकान के पास भगतजी हार्डवेयर के यहा से केशव बोल रहा हुँ तथा मुझे मेरे फोन-पे या गुगल-पे पर रूपये ट्रासफर कर दो और आप मेरी दुकान से जाकर नगद रूपये ले लो । मैं केशव को जानता हुँ इसलिये मेंने उनसे कहा कि फोन-पे या गुगल-पे पर रूपये ट्रासफर नही हो पायेंगे तो मेने उनसे उनका खाता न. मांगा जिसमे मेंने 20,000/- रूपये ट्रासफर कर दिये । उसके बाद तुरंत ही उसी मो. न. से कॉल आया एवं 10,000/- रूपये ओर ट्रांसफर करने का बोला गया, जिस पर मुझे शंका हुई तो मे पहले 20,000/- रूपये नगद लेने के लिये भगतजी की दुकान पर गया तो दुकान बंद मिली, उसके बाद मेरे द्वारा भगतजी के मो. न. पर कॉल किया तो भगतजी ने बताया की मेने आपसे कोई पैसे ट्रांसफर नही कराये है । तब मुझे पता चला की मेरे साथ सायबर फ्रॉड हुआ है । बाद शिकायत पत्र को जांच हेतु सायबर सेल अलीराजपुर को सोपा गया, जांच पर से थाना अलीराजपुर पर अप.क्र. 415/2024 धारा 318(4),319(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया एवं अति. पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के मार्गदर्शम व एसडीओपी अलीराजुपर अश्वनी कुमार के नेतृत्व मे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया ।
गठित टीम द्वारा आरोपी को तकनिकी सहायता से घेरा बंदी कर दाहोद (गुजरात) से ह्युन्डई एक्सेंट कम्पनी की कार सहीत गिरफ्तार किया गया । ततपश्चात आरोपी को थाना अलीराजपुर ला कर पुचताछ करते सायबर घटना घटीत करना स्वीकार किया गया और इस प्रकार की सायबर घटना मध्यप्रदेश व राजस्थान सहीत कई जिलो में करना स्वीकार किया गया है । गिरफ्तार आरोपी का नाम आदित्य पिता विमल मेहता निवासी किशनगढ, जिला अजमेर, राजस्थान है जिस पर आपराधिक मामले
(1) थाना कोतवाली अलीराजपुर पर अप.क्र. 415/2024 धारा 318(4),319(2) बीएनएस ।
(2) थाना आजादनगर अलीराजपुर पर अप. क्र. 357/2024 धारा 318(4),319(2) बीएनएस ।
(3) सायबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज है।
वही आरोपी के पास से जप्त सामग्री
घटना मे प्रयुक्त 03 मोबाईल फोन, सीमकार्ड 02 , बेंक पासबुक-04, एटीएम कार्ड-04 व एक ह्युन्डई एक्सेंट कम्पनी की कार जप्त की गयी । आरोपी के खाते मे शेष राशी 5000/- को होल्ड लगवाया गया । वही आरोपी के मोबाइल नम्बर व खाता नम्बर पर सायबर पोर्टल पर मध्यप्रदेश व राजस्थान सहित कुल 42 शिकायते दर्ज है, जिसमे फ्रॉड कि गई कुल राशि लगभग 6,30,580/- (छः लाख तीस हजार पाच सौ अस्सी रूपये) है ।
इनका सहयोग रहा
शिवराम तरोले (थाना प्रभारी अलीराजपुर) उनि0 रविन्द्र डांगी (थाना अलीराजपुर) सउनि मनिष कुमार(चौकी प्रभारी सेजावाड़ा)
आरक्षक जितेन्द्र(चौकी सेजावाड़ा)
प्रधान आरक्षक दिलीप चौहान (सायबर सेल अलीराजपुर )
आर. राहुल तोमर (सायबर सेल अलीराजपुर ) आर. प्रमोद (सायबर सेल अलीराजपुर)
सायबर अपराध से बचॉव हेतु अपील
अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास व्दारा आम जन को बताया है कि सायबर फ्रँड होने पर तत्काल उपर दिये गये सायबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 या 7587616701 या Dial-100 पर काँल कर शिकायत दर्ज कराने की अपील भी जिले वासियों से की है ।