अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में डाइट में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत जिले की समस्त अशासकीय विद्यालयों के शाला प्रमुखों का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए भिन्न तरीके से किए जा सकने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी गई । कार्यक्रम में शाला प्रमुखों को ट्रेनिंग APC- अकादमिक जितेंद्र चौहान, APC- मोबिलाइजेशन मदन मोहन जाटव व डाइट व्याख्याता के. सी. सिसोदिया आदि ने दी इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह सोलंकी समेत 95 अलग अलग विद्यालयों के प्राचार्य एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे । इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर द्वारा डाइट परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया ।