अलीराजपुर । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद संभाग समन्वयकअमित शाह मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद इंदौर द्वारा दो दिवसीय प्रवास के दौरान ‘’एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान अंतर्गत किया पोधारोपण जिले के विकासखंड उदयगढ़ में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद इंदौर संभाग समन्वयक अमित शाह द्वारा दो दिवसीय प्रवास के दौरान ‘’एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान अंतर्गत पंचवटी पहाड़ी उदयगढ़ में पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। इसके बाद विकासखंड उदयगढ़ के परामर्शदाता एवं सेक्टर प्रभारी नवांकुर संस्थाओं की बैठक की गई तथा बैठक में बीएसडब्ल्यू एमएसडब्लयू एडमिशन के विषय पर प्रत्येक सेक्टर प्रभारी एवं प्रत्येक मैटर्स द्वारा प्रगति पर समीक्षा की गई। इस संदर्भ में विकासखंड उदयगढ़ बीएसडब्ल्यू का लक्ष्य 40 पूर्ण करने पर उदयगढ़ टीम को बधाई देते हुए एमएसडब्ल्यू के लक्ष्य को भी तीन दिवस में पूर्ण करने हेतु मार्गदर्शन एवं निर्देश दिए गए।अगले दिन विकासखंड अलीराजपुर में श्री शाह संभाग समन्वयक द्वारा विकासखंड अलीराजपुर के परामर्शदाताओं एवं सेक्टर प्रभारी नवांकुर संस्थाओं के बैठक की गई। संभाग समन्वयक महोदय द्वारा एमएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू की प्रगति पर समीक्षा करते हुए मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं तीन दिवस में लक्ष्य पूर्ण करने हुए निर्देश दिये गये। इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक रामसिंह निगवाल, नगरिया सस्तिया और जिला समन्वयक दीपक जगताप उपस्थित रहे। तत्पश्चात ग्राम भंवरी विकासखंड अलीराजपुर में ‘’एक पेड़ मां के नाम अभियान’’ अंतर्गत पौधारोपण भी किया गया।