अलीराजपुर । म.प्र. शासन जनजातीय कार्य विभाग भोपाल के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त कार्यालय, जनजातीय कार्य विभाग जिला अलीराजपुर के सभा कक्ष में भोपाल से प्रस्तावित भ्रमण अनुसार एम. के. मालवीय, महाप्रबंधक, सहायक आयुक्त श्री संजय परवाल द्वारा सभा कक्ष में जिले के समस्त प्राचार्यों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।उक्त बैठक में छात्रवृत्ति योजना की विगत तीन वर्षों की स्वीकृति एवं भुगतान की समीक्षा, लंबित पेंशन प्रकरण, अतिथि शिक्षकों के शालावार रिक्त पदों की समीक्षा, छात्र/छात्राओं के प्रवेश की समीक्षा, सी.एम. राईस विद्यालयों में रिक्त पदों की समीक्षा एवं हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी में निर्माण कार्यों की अधतन स्थिति की समीक्षा इस प्रकार सभी विकास खंडों के प्राचार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई।जिले में छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं भुगतान की प्रगति लाने हेतु सभी विकास खंडों में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पांच-पांच नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये गये। तथा लंबित पेंशन प्रकरण का शत प्रतिशत करने हेतु समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये गये। अन्त में उक्त समीक्षा बैठक में उपस्थित प्राचार्यो एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों का सहायक आयुक्त, श्री संजय परवाल जनजातीय कार्य विभाग द्वारा आभार व्यक्त किया गया । उक्त जानकारी सहायक आयुक्त द्वारा दी गई ।

Share.
Leave A Reply