रिपोर्टर: सोनू सालवी

अलीराजपुर।। गायत्री शक्तिपीठ पर आज तीन दिवसीय कन्या कौशल शिविर का समापन हुआ।गयात्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक संतोष वर्मा ने बताया गायत्रि परिवार द्वारा आज तीन दिवसीय कन्या कौशल शिविर का समापन हुआ है इस शिविर का उद्देश्य यही था कन्याओ को जीवन में सही राह बताकर संस्कारित करना है सभी यहां से अच्छे संस्कार लेकर जाए।कन्या कोशल शिविर में कन्याओं को संबोधित करते हुए ब्रजेश पटेल ने कहा आपके बीच में एक शक्ति के रूप में सहयोगी भाइयों की टोली और सहयोगी बहनों की टोली ने मिल जुल कर आपके समय सदुपयोग किया है आज विदाई समय है लेकिन जो यहां से देव कन्याओ व भाईयो के मुख से जो बाते बताई गई है, घर जाकर उस पर मनन चिंतन जरूर करना। सोचनाकिसी के घर हम मेहमान बनकर के शादी में गए थे तो इतना प्यार हमे मिला जो हमे यहां मिलाजितनी बातें हमे यहां सिखाई हमारे परिवार ने सिखाई यह बाते इस पर भी सोचना किसी ने बैठकर प्रेम से समझे एक-एक चीज नहीं समझाया यह कीमत है इसके पीछे गुरुजी का प्यार और दुलार है। इस प्यार और दुलार को लेकर के जाना और संसार में कभी भी किसी भी जीवन के किसी भी मौके पर कोई बड़ी समस्या का पहाड़ टूट पड़े तो गायत्री माता के पास दौड़ करके आना बेटा पढ़ाई में कोई दिक्कत हो फीस भरने में कोई दिक्कत हो पढ़ने में कोई परेशानी हो गायत्री परिवार की बहने और भाइयों के पास आना यह सब रास्ते बना देंगे बेटा आज से आप गायत्री परिवार की बेटियां हो गई और 2400 बेटियों का जब कार्यक्रम होगा उसमें नीव के पत्थर आप ही को बनना है खाना आप बेटियों को ही बनाना पड़ेगा,सफाई भी आप ही करोगी, प्रचार भी आप करोगी, मंच पर संचालन भी आपको ही करना है। रैली में सुरक्षा कवच की चैन भी आप ही को बनाना है। तख्तियां भी आपको ही लेकर चलना पड़ेगा। घर-घर से अन्न भी आपको मांग कर आपको लाना है और 2400 बेटियों के लिए कपड़े भी आपको सिलना है , हम मिल जुल कर हम कार्यक्रम करेंगे।इस दौरान कार्यकर्म में गायत्री परिवार की महिला मण्डल व गायत्रि परिवार कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Share.
Leave A Reply