@सोनू सालवी

अलीराजपुर। कलेक्टर अलीराजपुर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , एवं जिला आबकारी अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा मुखबिर की सूचना पर रायछा में एक सुने मकान से अवैध मदिरा जब्त की गई। मकान की तलाशी लेने पर माउंट 6000 बीयर केन की 47 पेटी, लंदन प्राइड की 19 पेटी, MD की 16 पेटी  , गोवा की 55 पेटी, सिग्नेचर की 5 पेटी, ब्लेंडर प्राइड की 6 पेटी, रिट्ज की 6 पेटी, मैजिक मूमेंट की 2 पेटी, रॉयल चैलेंज की 7 पेटी, अमेरिकन प्राइड की 1 पेटी, ऑल सीज़न की 6 नग बॉटल, हंटर बीयर केन 9 पेटी, किंगफिशर की 10 पेटी  अवैध मदिरा जब्त की गई । इस प्रकार कुल 189 पेटी अवैध मदिरा जब्त की गई।मदिरा की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक होने पर मदिरा को कब्जे में लिया गया। वही मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) 34(2)  में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी एस रावत और जी एस धुंध के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा मदिरा जब्त की गई जिसकी अनुमानित  कीमत 13 लाख है।इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक गम्भीर सिंह वास्कले  , मोहित बिरला, आरक्षक कालूसिंह बघेल, हितेंद्र चावड़ा, विवेक बर्दे, मनीष भयडिया का सराहनीय सहयोग रहा।

Share.
Leave A Reply