रिपोर्टर : सोनू सालवी
जोबट। नगर परिषद द्वारा वर्षाकाल को देखते हुवे मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग मशीन से धुआं किया जा रहा है। वर्षाकाल में शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है । नदी नाले, नालियों के दूषित पानी में उतपन्न होने वाले मच्छरों से लोग परेशान है वही अस्पतालों में मच्छरों के काटने से होने वाली मलेरिया, डेंगू जैसी विभिन्न बीमारियों के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे है।
इसी को ध्यान रखते हुवे नगर परिषद जोबट सीएमओ सन्तोष राठौड के निर्देश पर नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा शहर के गांधी चौक, सुभाष मार्ग, हनुमान गंज, क्रष्ण मंदिर चौपाटी, लक्ष्मी गंज व विभिन्न वार्डो में मच्छरों के प्रकोप से बचाव हेतु फॉगिंग मशीन से धुआं किया गया। नगर परिषद सीएमओ सन्तोष राठौड़ ने बताया कि शहर में विशेष अभियान चलाकर मच्छरों की रोकथाम के लिये फॉगिंग मशीन से धुआं किया जा रहा है। जो आगे भी लगातार जारी रहेगा। श्री राठौड़ ने लोगो से अपील की है कि अपने घरों के आस पास गन्दगी न रखे। नगर को स्वच्छ बनाये रखे । जिससे कि गम्भीर बीमारियों से बचा जा सके।