@सोनू सालवी
इंदौर । 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर इंदौर के शुभ कारज गार्डन में शहीद भिमानायक रक्तदूत समूह, शहीद उधम सिंह सेवा समिति एवं गोल्ड कॉइन सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सामाजिक व सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर रक्तदूत टीम ने समाज मे नई दिशा देने का निर्णय लिया। रक्तदान शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए रक्त एकत्रित करना था। जिसमें आदिवासी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जिसमे 57 लोगो द्वारा 57 यूनिट रक्त दान किया गया। जिससे 150 लोगो को जीवनदान मिल सकेगा। इस मौके पर एमवायएच हॉस्पिटल इंदौर के ब्लड बैंक प्रमुख डॉ रामु ठाकुर, लक्ष्मी मौर्य व उनकी टीम ने भी रक्तदान किया। उक्त ब्लड को ब्लड बैंक में सुरक्षित रखा जाएगा ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर सहायता मिल सके। सभी रक्तदाताओं को रक्तदान पश्चात मॉडल ब्लड सेंटर इंदौर द्वारा प्रशस्ति पत्र व गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट संजय अग्रवाल द्वारा मेडल भेंट कर सम्मान भी किया गया।
शहीद श्री भिमानायक रक्तदूत समूह के संस्थापक भूपेंद्र बामनिया ने युवाओं को रक्तदान के महत्व और समाज में इसके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, जो न केवल रक्तदाता को बल्कि जरूरतमंद मरीजों को भी जीवनदान देता है।
शहीद उधम सिंह सेवा समिति के जगप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना और समाज में जागरूकता फैलाना था। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों की देखरेख में रक्तदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। आयोजन के दौरान, प्रतिभागियों को रक्तदान के महत्व और इसके लाभों के बारे में जानकारी दी गई। सभी ने इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता से गर्व महसूस किया और भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों में भाग लेने का संकल्प लिया। समिति के भूपेंद्रसिंह डंग (वन्दे मातरम) भी मौजूद थे। आपको बतादे की डंग अब तक 144 बार रक्तदान कर चुके है।
इस अवसर पर समूह के भूपेंद्र बामनिया ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
इस मौके पर शहीद भिमानायक टीम के जितेंद्र बामनिया, अनिल रावत, प्रफुल रावत, विजय रावत, अशोक चौहान, नाहर सिंह रावत,शिवम डावर, शुभम बुंदेला, विनीत पटेल, अर्जून मौर्य, आशीष चौहान (अभिनेता), लाेकेश अलावा, राजू चौहान, गोलू सालखेड़ा, बिशन डावर , रवि लोहारिया आदि युवाओं भी रक्तदान कर व्यवस्था को संभाला।