अलीराजपुर । जनसुनवाई का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रखर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस जनसुनवाई में कुंवर सिंह नरगावा ग्राम कुकडीया ने आवेदन दिया कि 2023 के पूर्व उससे किसान सम्मान निधि प्राप्त होती थी किन्तु विगत 2 वर्षो से किसान सम्मान निधि प्राप्त नही हो रही मुझे किसान सम्मान निधि के पात्रता अनुसार लाभ दिया जाए । इस आवेदन को संबंधित अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौप कर जॉच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रखर सिंह ने दिए ।इस जनसुनवाई में ग्राम रोडधा की वन संसाधन नियंत्रण समिति का गठन पेसा एक्ट के तहत् किया गया था, हमारी समिति के द्वारा तेंदु पत्ता संग्रहण कर विगत दो साल से शासन को विक्रय किया जाता रहा । इस वर्ष तेंदु पत्ता संग्रहण कर विक्रय करने के उपरांत भी समिति को उसका प्रतिफल शासन से नहीं मिला है, जिससे समिति को आर्थिक समस्याएँ आ रही है, पत्ता संग्रहण व विक्रय की राशि अतिशिघ्र दिलाई जाए । इस आवेदन को वन विभाग के अधिकारियों को सौपा कर जॉच कर पात्रतानुसार संबंधित समिति के भुगतान कराने की कार्यवाही के निर्देश सीईओं जिला पंचायत श्री सिह ने दिए ।इसी तरह इस जनसुनवाई में नल खूप खन्न , पुलिया निर्माण , पीएम आवास का दिलवाने , मानदेय भुगतान , आर्थिक सहायता आदि से संबंधित 17 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए। इस जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।