अलीराजपुर 16 अक्टूबर 2024 । संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी महिला बाल विकास सुश्री प्रियांशी भंवर ने बताया की जिले की बेटियों को सजग और सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के जरिए जागरूकता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शासकीय हाई स्कूल भारत सिंह की चौकी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं से आवगत कराने और शिक्षा से व्यक्ति के जीवन में होने वाले परिवर्तन के बारे में बताया गया । जिला समन्वयक ममता यूनिसेफ सुरेश वास्कले द्वारा बच्चों को सायबर सुरक्षा सोशल मिडिया के उपयोग के बारे में जानकारी देते हुवे चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 आदि विषयों के बारे में बताया। इस दौरान ग्राम सरपंच अनुपसिंह डावर , प्राचार्य श्रीमती अंजू सिसोदिया सहित अन्य स्टाफ उपस्थित था ।