अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर सभा कक्ष में किया गया । बैठक में कलेक्टर डॉ बेडेकर ने महिला बाल विकास की 22 , राजस्व विभाग की 19 , लोक स्वास्थ्य विभाग की 21 , गृह विभाग की 13 सहित जनजाति कार्य विभाग , सूचना प्रौद्योगिकी विभाग आदि की 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की समीक्षा की एवं संबंधित विभाग प्रमुखों को शिकायतों पर संतोषजनक कार्यवाही कर बंद करवाने के निर्देश दिए । बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि 23 अक्टूबर 2024 को कट्ठीवाड़ा में जन कल्याण शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीपी , शुगर , सिकलसेल एनीमिया आदि की जांच एवं उपचार किया जाएगा । आयुष विभाग द्वारा दवाइयों का वितरण , कृषि ,मत्स्य , पशुपालन ,खाद्य विभाग द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार कर हितग्राहियों को शिविर के माध्यम से तत्काल लाभान्वित किया जाएगा । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रखर सिंह ने आजीविका मिशन , शिक्षा एवं जनजाति कार्य विभाग, मप्र इबी आदि को भी शासन द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के प्रचार प्रसार के निर्देश दिए । बैठक में महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए जनजाति उत्कर्ष ग्राम योजना के अंतर्गत 50 नवीन आंगनबाड़ियों भवनों की सूची एवं स्वास्थ्य विभाग को 6 मोबाईल मेडिकल यूनिट स्थापित करने के लिए सूची तैयार करने के निर्देश दिए । जिला कोषालय अधिकारी डीडी मिश्रा ने बैठक में बताया कि शासन द्वारा 28 अक्टूबर 2024 तक अक्टूबर माह का वेतन देने के लिए निर्देशित किया गया है सभी विभाग प्रमुख नियमानुसार वेतन देयक जनरेट करें। अग्रणी बैंक प्रबंधक हसवानी ने बताया कि 15 अक्टूबर से 15 जनवरी 2025 तक अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के लिए आवेदन किए जाएंगे । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने सभी जिला अधिकारियों को इन योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ।इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अर्थ जैन , तपिश पांडे , सीजी गोस्वामी , एसआर यादव एवं डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।