अलीराजपुर । संयुक्त कलेक्टर एवं सह जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र अलीराजपुर वीरेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि जिले के विद्यार्थियों को विज्ञान का व्यावहारिक ज्ञान उपलब्ध कराने के उद्देश से जिले के कन्या मा.विद्यालय अलीराजपुर , माध्यमिक विद्यालय प्रतापगंज , बहारपुरा , माध्यमिक विद्यालय सर प्रताप कन्या मा.विद्यालय बोरखड , बालक मा.विद्यालय बोरखड , के प्राध्यापकों को निर्देशित किया कि 40 40 बच्चों के समूह में डाइट भवन में निर्मित विज्ञान पार्क का भ्रमण बच्चों को कराए । इससे विद्यार्थी विज्ञान के व्यवहारिक अनुप्रयोग सीख सकेंगे । निर्देशानुसार कन्या मा.वि. अलीराजपुर की बच्चियों ने साईस पार्क का भ्रमण किया उन्होंने अटल टिंकरिंग लैब सहित अन्य उपकरणों को देखा एवं उनके अनुप्रयोग को समझा ।

Share.
Leave A Reply