अलीराजपुर 22 अक्टूबर 2024 । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में द्वितीय चरण के लिए क्वालिफाई करने पर जिले के राहुल बघेल, अनिल सोलंकी, जुबेर मकरानी, राहुल चौंगाड एवं राहुल जैन को बधाई दी एवं आगे के चरण की तैयारियां करने के लिए 50000 रूपये की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाई। युवाओं के समूह ने बताया कि कलेक्टर डॉ बेडेकर द्वारा पूर्व में भी खेल प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए 20000 रुपए की राशि उपलब्ध करवाई थी, जिससे प्रतियोगिता के लिए आवश्यक सामग्री क्रय करने में मदद मिली थी उन्होंने इस प्रोत्साहन के लिए कलेक्टर डॉ बेडेकर का आभार माना और प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने के लिए सम्पूर्ण प्रयास का आश्वाशन दिया।