अलीराजपुर । प्रति मंगलवार के भांति जनसुनवाई का आयोजन प्रभारी अपर कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह बघेल की अध्यक्षता में जनसुनवाई कक्ष में आयोजित की गई है। जनसुनवाई में विभिन्न शिकायतों से संबंधित 15 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए । इस दौरान जनसुनवाई में अतिथि शिक्षको के द्वारा आवेदन दिया गया कि उन्हें मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है । हमे हमारा मानदेय दिलवाया जाए ।अपर कलेक्टर श्री बघेल ने इस आवेदन की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिम जाति विभाग के अधिकारियों को दिए । इसी तरह से अलीराजपुर जामा माजिद रहवासी ने आवेदन दिया की शहर के प्रमुख मार्ग पर मास विक्रताओ द्वारा दुकान लगाई जा रही जिसको जल्द से जल्द बंद करवाया जाए । अपर कलेक्टर श्री बघेल ने इस आवेदन को नगर पालिका अधिकारी को सौप कर निर्देशित किया कि रहवासी क्षेत्र में बिना अनुमति लगने वाली दुकानों को शेल्टर हाउस में शिफ्ट कराए । इसी तरह इस जनसुनवाई में अतिक्रमण , फसलों के नुकसानी , पात्रता पर्ची , साफ सफाई आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए । इस दौरान समस्त विभाग प्रमुख उपस्थि