अलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने जिला प्रशासन की छात्रावास अधीक्षका के खिलाफ की गईं कार्रवाई को लेकर कटाक्ष किया ओर आड़े हाथो लिया । इस संबंध मे श्री पटेल ने कहा की मे जिला कलेक्टर से पुछना चाहता हू कि आपके द्वारा नेता सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास हरसवाट की जाच करवाई गई। जिसमें गम्भीर अनियमितता पाये जाने पर अधिक्षिका को दोषी मानकर आपके द्वारा आदेश क्रमांक/1756 04.10.2024 निलबन किया गया। जिसका मे खुद समर्थन करता हूँ कि अगर हमारे आदिवासी क्षैत्र में बच्चीयों के साथ अधिक्षिका द्वारा लापरवाही बरती जाने पर कार्यवाही होना चाहिए । आपके आदेश के पालन में ललीता तोमर द्वारा 08-10-2024 को अधिक्षिका का उपस्थित हो चुकी थी, परन्तु आपके अधिन जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी द्वारा आदेश क्रमांक 1708@जिशिके/स्था./2024, 09-10-2024 को आपके द्वारा जारी आदेश कमांक 1756, 1796 को निरस्त कर दोषमुक्त मानकर रीना अजनार को पुनः नेताजी सुभाष चन्द्रबोस हरसवाट स्थित छात्रावास में अधिक्षिका के पद पर कार्य हेतु जारी किया गया। क्या आपके संरक्षण में आपके अपराधी को जिला परियोजना समन्वयक द्वारा आदेश निरस्त किया जाना नियम के विरूद्व प्रतीत नही होता है । इससे तो यह साबित होता है कि वरिष्ठ के आदेश को अधिनस्थ अधिकारी बिना जाँच किये निरस्त करना इस जिले का दुर्भाग्य है। श्री पटेल ने कहा की इस तरह दोषी आरोपी को मुक्त करने से जिले में बच्चो के साथ खिलवाड होगा तथा भष्टाचार को बढावा मिलेगा ऐसा प्रतीत होता है कि अनेक गंभीर आरोप परिलक्षित होकर, आप किसी कर्मचारी का निलंबन करे और इन गंभीर आरोप की जांच किए बिना ही निलम्बित की गई आरोपी को आरोप मुक्त कर दें। श्री पटेल ने कहा की इस तरह प्रशासन चलाने का दायित्व निभाया जा रहा हैं या किसी बिजनेसमैन का खेल हो रहा हैं। क्या आप जिला मुख्यालय के कर्ताधर्ता जवाबदेह अधिकारी होकर गंदी राजनीति कर रहे हैं या किसी के इशारे पर इस तरह का हास्यास्पद कार्य कर रहे है।

Share.
Leave A Reply