अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार जिले में कुपोषण की स्थिति सुधारने एवं गंभीर तीव्र कुपोषण वाले बच्चों के लिए स्थापित पोषण पुर्नवास केन्द्र अलीराजपुर का निरीक्षण जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सुश्री प्रियांशी भंवर ने किया । उन्होने बताया कि 20 बिस्तरिय पुनर्वास केन्द्र में 12 गंभीर तीव्र कुपोषण वाले बच्चे चिकित्सकों एवं आगनवाडी कार्यकर्ताओं की निगरानी में रखे गए है। उन्होने केन्द्र के कर्मचारियों को कुपोषित बच्चे चिन्हित कर निर्धारित संख्या पूर्ण करने के निर्देश दिए । साथ ही हितग्राहियो को समय पर प्रतिदिन की दर पर भुगतान करने एवं चार्ट के अनुसार दवाइयां एवं आहार देने के निर्देश दिए । उन्होने अलीराजपुर के वार्ड नंबर 5 स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया एवं बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को आहार उपलब्ध करने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली साथ ही आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक को शासन की समस्त योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को तय समय में दिए जाने के निर्देश दिए ।