अलीराजपुर । सयुंक्त कलेक्टर एवं जिला डीपीसी वीरेंद्र सिंहबघेल द्वारा आज हरसवाट के स्कुल एवं हॉस्टल का ओचक निरिक्षण किया गया, वीरेंद्र सिंह द्वारा वहां उपस्थित छात्र छात्राओं से व्यवस्थाओ की जानकारी ली गईं, छात्र छात्राओं को पढ़ाई का महत्व समझाया एवं उन्हें मार्गदर्शन देते हुए उन्हें पढ़ाया भी। वीरेंद्र सिंह बघेल द्वारा भोजन गुणवत्ता तथा साफ सफाई व्यवस्था भी देखी गईं, निरीक्षण के दौरान कई अनियमितता पाए जाने एवं शिक्षा का स्तर लचर पर उन्होंने प्रिंसिपल को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए एवं जवाब संतुष्टि जनक न होने पर कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के औचक निरीक्षण कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार जिले में सतत जारी रहेंगे ताकि शिक्षा के अच्छे स्तर को हासिल किया जा सके।