अलिराजपुर। स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय प्रोजेक्ट पर्यावरण परिवर्तन अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य पर आधारित गतिविधियां एवं कार्यशाला का आयोजन सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट/गाइड इंदौर के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त संजय परवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह सोलंकी की उपस्थिति में पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास में जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम पर आधारित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में दोनों मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया उक्त कार्यक्रम में जिला मुख्यालय की 06 संस्थाओं के स्काउट/गाइड के 100 छात्र /छात्राओं ओर 13 स्काउट मास्टर एवं गाइड द्वारा भाग लिया गया। जलवायु परिवर्तन , क्लाइमेट,डायरिया एवं अन्य विषयों पर जयश्री गहलोत द्वारा जानकारी दी गई ।स्काउट मास्टर हेमंत सिसोदिया द्वारा ईश प्रार्थना ओर स्काउट क्लैप करवाई गई ।उक्त सेशन के बाद हाथ धुलाई कार्यक्रम ओर सभी स्काउट/गाइड द्वारा जलवायु परिवर्तन विषय पर आधारित ड्राइंग पेंटिंग बनाई गई दोपहर में सभी स्काउट गाइड और स्टाफ को स्वल्पाहार दिया गया । कार्यक्रम सम्पन्न होने पर जिला सचिव बद्रीलाल भटोड्रा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।इस सफल आयोजन में अशोक प्रजापति, भिखला चौहान, ब्रजकुमारी सोनी, सुनीता जाटव, अमरीन मैडम ,संजय अम्लियार,मुन्नी तोमर ,एवं प्रेमलता वर्मा का सराहनीय सहयोग रहा। यह जानकारी स्काउट गाइड जिला सचिव बद्रीलाल भटोड्रा द्वारा दी गई ।