अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष में हुआ । इस दौरान उन्होने जनजाति कार्य विभाग , महिला बाल विकास ,राजस्व , एवं नगर पालिका सहित अन्य विभाग प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विभाग के कोई भी शिकायत को 50 दिन तक लंबित न रहेने देवे हर शिकायत या प्राप्त आवेदनों को संतोषजनक तरीके निराकरण करें साथ संबंधित आवेदक को भी की गई कार्यवाही से अवगत कराएं जिससे संबंधित को अपने द्वारा किए गए आवेदन की जानकारी हो । इस दौरान उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा आगामी दिवसों में पटाखा विक्रय स्थल पर सुरक्षा की दृष्टिगत रखते हुए पुख्ता इंतेजाम करें साथ ही यह सुनिश्चित करें कि सभी पटाखा विक्रेता अपने नियत स्थान से ही पटाखा विक्रय करें एवं भण्डारण अन्यत्र स्थान पर न करें ।इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रखर सिंह ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अर्थ जैन, प्रभारी अपर कलेक्टर विरेन्द्र सिंह बघेल , संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर , तपीस पांडे , एसआर यादव , सीजी गोस्वामी , डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थें।