अलिराजपुर। आज क्षत्रिय राजपूत समाज युवा मंच (असाडा) राजपूत समाज अलीराजपुर द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूम मे कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश पटेल जी एवं जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी ओम प्रकाश राठौड़ ने शामिल होकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने कहाँ क्रिकेट न सिर्फ खेल है, बल्कि यह युवाओं के व्यक्तित्व, अनुशासन और टीमवर्क को विकसित करने का महत्वपूर्ण माध्यम भी है। ऐसे आयोजन हमारे युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सशक्त मंच प्रदान करता हैं। हम सभी आयोजक बंधु एवं खिलाड़ियों का ऐसे आयोजन के लिए धन्यवाद व्यक्त करता हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। विधायक सेना महेश पटेल ने कहाँ की खेल के प्रति उनकी लगन को देखकर गर्व महसूस हुआ। खेल हमें अनुशासन, सहयोग और दृढ़ता सिखाता है, जो हमारे जीवन में महत्वपूर्ण हैं।