अलीराजपुर । आयुष्मान भारत निरामयम योजनान्तर्गत कलेक्टर कार्यालय अलीराजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव प्रोग्राम देखा एवं सुना गया । इस प्रोग्राम में उन्होंने बताया कि अब 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इसकी शुरुआत की। इस योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त कराया जा सकता है। इस योजना में मुफ्त इलाज के लिए कोई शर्त नहीं रहेगी । इस दौरान क्षेत्रीय सांसद श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान , कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रखर सिंह , समेत संबंधित एजेन्सी एवं विभाग के अधिकारी सहित आमजन उपस्थित थे।