अलीराजपुर । जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन कलेक्टर डॉ बेडेकर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर ने बताया कि 01/01/2025 की स्थित में अलीराजपुर 191 में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 68 हजार 156, जोबट 192 में 3 लाख 03 हजार 20, इस प्रकार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 5 लाख 71 हजार 176 है। जिसमेंइस दौरान कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली ड्राफ्ट प्रकाशन 29 अक्टूबर को किया गया है, इस ड्राफ्ट में दावा आपत्तियां 28 नवंबर तक स्वीकार की जाएगी। इसके पश्चात दावा आपत्तियां का निराकरण 24 दिसंबर 2024 तक करके, 06 जनवरी को 01 जनवरी 2025 तक के लिए निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी को किया जाएगा । जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह , अनुविभागीय अधिकारी जोबट अर्थ जैन , उप.जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर , राजनैतिक दलों से खुर्शीद अली दिवान, राजेन्द्र कुमार मोदी, बालकृष्ण कुमार, अहमद दबुक , अब्दुल वहाब मंसुरी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।