अलिराजपुर। कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि 01 नवम्बर 2024 को जिले में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कार्यक्रम की रूपरेखा सभी अधिकारी कर्मचारियों को बताई। उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर से 04 नवंबर तक इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में सभी शासकीय शासकीय कार्यालयों पर रात्रि में रोशनी की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही 2 नवंबर 2024 को जिला अस्पताल में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। उन्होंने 2 नवंबर की संध्या पर स्थापना दिवस के लिए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अर्थ जैन, प्रभारी एडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर, डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply