अलीराजपुर । भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन कलेक्ट्रेट प्रांगण में हुआ। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई। इस दौड़ का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय एकता के लिए प्रेरित करना है। इस दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवा एवं युवतियों को कलेक्टर डॉ बेडेकर ने पुरस्कार वितरण किया।इसके पश्चात कलेक्टर डॉ बेडेकर ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ साथ स्कूल एवं कॉलेज से आए छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।इसके पश्चात कलेक्टर डॉ बेडेकर, जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह एवं अन्य उपस्थित जनों ने भोपाल से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट देखा एवं सुना। इस दौरान संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रियांशी भंवर , डिप्‍टी कलेक्‍टर जीपी अग्रवाल सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply