अलीराजपुर । मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान, सांसद श्रीमती अनिता चौहान एवं कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने जिला अस्पताल पहुच कर स्‍वास्‍थ्‍य लाभ ले रहे मरीजो एवं बच्‍चों से भेंट कर उन्‍हे दिवाली पर्व और मप्र स्थापना दिवस की बधाई देते हुए फल एवं कंबल वितरित किए एवं उनके दीर्घायु की कामना की । इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ने चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया । उन्होंने आईसीयू यूनिट, डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण कर, जिला अस्पताल में संचालित हो रही शासकीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने फल एवं कंबल वितरण भी किए।स्थापना दिवस के कार्यक्रम के दौरान 70 वर्ष से अधिक उम्र के बालकृष्ण मोदी एवं प्रताप सिंह सिसोदिया नवीन आयुष्‍मान कार्ड जारी कर सौंपे गए । उन्होंने कहा कि जिले में 70 वर्ष से अधिक उम्र के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य अभियान के रूप में किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग शासन द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सके।स्थापना दिवस के अन्य कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री चौहान एवं अन्य अतिथियों ने निर्माण श्रमिकों को मिठाई वितरित की। उन्होंने मिठाई वितरण कर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस एवं दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भी प्रेषित की।इस दौरान जोबट विधायक श्रीमती सेना पटेल , पुलिस अधीक्षक राजेश व्‍यास , अनुविगीय अधिकारी अर्थ जैन , प्रभारी अपर कलेक्टर वीरेन्द्र बघेल , संयुक्‍त कलेक्‍टर प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे , डिप्‍टी कलेक्‍टर जीपी अग्रवाल , मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ देवेन्द्र सुनहरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Share.
Leave A Reply