अलीराजपुर। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं अन्य अतिथियों ने सरस्वती मां प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र तंवर द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम मध्यप्रदेश गान किया गया। इसके पश्चात नन्ही बालिका ने गणेश जी के गीत पर प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में सुश्री नित्या तंवर ने कहीं दूर जब दिन ढल जाए…. एवं गिरीश भटनागर ने चंचल शीतल निर्मल कोमल…. गीत का गायन किया। इसके साथ हर्ष चौहान, ऋतु सोलंकी, विनय चंदेल, दिलीप वाणी, जितेन्द्र तंवर, एसडीओपी नीरज नामदेव ने अपनी मनोरम प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान कहना है कहना है….., है हवा मेरे संग संग चल….., अभी मुझ में कहीं….. जैसे पार्श्व गीतों की प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम के अंत में एसडीओपी नामदेव ने दिल हम तुम करे….. गीत की प्रस्तुति कर समां बांध दिया।कलेक्टर डॉ बेडेकर ने सभी कलाकारों की प्रशंसा की और बताया कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस हम सभी के लिए उत्साह एवं गर्व का विषय है। इस 69 वें स्थापना दिवस पर हम सभी अपने हृदय प्रदेश को और अधिक सक्षम, सशक्त बनाने में हर संभव प्रयास करेंगे। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे, डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह सोलंकी सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग संजय परवाल के साथ अन्य जिला अधिकारी कर्मचारी एवं जिले के सम्मानित नागरिक गण उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply