अलीराजपुर । राज्‍य शासन के निर्देशानुसार प्रति सप्ताह की भांति जनसुनवाई का आयोजन डिप्‍टी कलेक्‍टर जीपी अग्रवाल की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई । इस जनसुनवाई में अलग अलग समस्याओं से संबंधित कुल 13 आवेदन पत्र प्राप्‍त हुए ।इस जनसुनवाई में शंकर सिंह पिता भुवान सिंह जमरा ग्राम पलासदा ने आवेदन दिया कि विगत 2 वर्षो से किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन किया जा रहा है किन्तु आज दिनांक तक उससे शासन की योजना के तहत लाभ नहीं मिल पा रहा है । इस आवेदन को संबंधित विभाग को जांच कर उचित कार्यवाही करने लिए सौंपा गया । इसी तरह से प्लॉट का सीमांकन , तालाब निर्माण एजेन्‍सी से बकाया राशि दिलवाने आदि से संबंधित शिकायत पत्र प्राप्‍त हुए जिन पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी को दिए । इस दौरान संबंधित विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply