अलीराजपुर । जिला पंचायत सभाकक्ष में सामान्य सभा की बैठक का आयोजन हुआ । इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरी खरत , जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह , जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुरेखा ठकराला , जिला पंचायत सदस्य भदु पचाया , मांगीलाल चौहान , बाबू सिंह सिगांड , ठाकुर सिंह अजनार , श्रीमती रिंकू बाला डावर ,श्रीमती कबु भूरिया , श्रीमती विनूरा कनेश , रायसिंह भयडिया सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। सामान्य सभा की बैठक में मनरेगा , प्रधानमंत्री आवास योजना , आजीविका मिशन , 15 वॉ वित्त आयोग द्वारा स्वीकृत राशि से निर्माणाधीन कार्यक्रम , स्वच्छ भारत मिशन , सामुदायिक स्वच्छता परिसर , जल निस्‍तार कार्यक्रम जिला पंचायत से संबंधित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने योजनाओं के संबंध में अपने सुझाव दिए तथा जमीनी स्‍तर पर आ रही परेशानियों से अवगत कराया । इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती खरत ने सार्वजनिक शौचालय के संचालन , स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास निर्माण के संबंध में अपने सुझाव दिए । उन्होंने कहा कि सभी निर्धारित लक्ष्यों की प्रगति की विभागवार समीक्षा आगामी बैठक में की जाएगी ।

Share.
Leave A Reply