अलिराजपुर। ग्राम करजवानी हनुमान मंदिर पर धर्म रक्षा समिति द्वारा साधु संत, पुजारा, बड़वा एवं अन्य कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे हनुमान चालीसा का पाठ व भगवान की सामुहिक आरती कर धर्मांतरण नहीं होने देने का संकल्प, आदिवासी संस्कृति व संस्कार, विदेशी धर्म का बहिष्कार जैसे विभिन्न धार्मिक मुद्दो पर चर्चा की गई साथ ही मुख्य वक्ता द्वारा बताया गया है कि हिन्दू समाज संगठन को मजबूत करने का कार्य संत परिवार के माध्यम से किया जा रहा है।

हमारे मथवाड़ क्षेत्र में भी आदिवासी जन को लोभ लालज देकर धर्मांतरण किया जा रहा है | रतन भाई भगत, लाल सिंह निगवाल समस्त संत परिवार और अनेक कार्यकर्ताओं के द्वारा पिछले कई समय से धर्म जागरण का कार्य किया जा रहा है| समस्त धर्म रक्षा समिति के द्वारा आगामी 25 दिसंबर 2024 को हनुमान चालीसा, भजन कीर्तन, राम धुन, हर गांव में बैठक के माध्यम से राम तिलक रथ यात्रा का आयोजन किए जाने के संबंध में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई उक्त जानकारी खण्ड संयोजक लालसिंह निंगवाल द्वारा दी गई |

Share.
Leave A Reply