अलीराजपुर । आयुक्‍त जनजातीय कार्य विभाग की अध्‍यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलेवार समीक्षा की गई । इस बैठक में कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रखर सिंह उपस्थित थे।बैठक में प्राप्‍त निर्देशों के अनुसार कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने बताया कि 15 नवंबर 2024 को जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई जाएगी । इस दौरान जिले में हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सीधा लाभ दिया जाएगा । साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी किया जाएगा । उन्होंने कहा कि इसके साथ ही धरती आबा जनजाति ग्राम उत्‍कृष्‍ट अभियान के अंतर्गत शिक्षा के सार्वभौमिकरण , स्वस्थ जीवन सम्मान जनक वृद्धावस्था एवं आर्थिक सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए 2024 से 2029 तक अभियान का संचालन किया जाएगा । जिसके अंतर्गत अलीराजपुर जिले के 490 ग्रामों में दिए गए लक्ष्यों को प्राप्‍त करने के लिए सामुदायिक भवन निर्माण , विद्युतीकरण , 4 जी एवं 5जी इंटरनेट सुविधा , छात्रावास ,आश्रम एवं कौशल विकास केन्द्र का निर्माण , स्वास्थ्य और पोषण के लिए पोषण वाटिका निर्माण एवं आयुष्‍मान कार्ड वितरण जैसे कार्य किए जाएंगे ।इस दौरान प्रभारी सहायक आयुक्त संजय परवाल सहित जनजाति कार्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने उन्हें कार्यक्रम के लिए रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए।

Share.
Leave A Reply