अलिराजपुर। माहेश्वरी समाज के व्यापारी नरेश शारदा के प्रतिष्ठान पर हुई चोरी की वारदात के विरोध में माहेश्वरी समाज द्वारा एकजुट होकर माहेश्वरी समाज भवन पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाल कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल को ज्ञापन सौपते हुए जल्द से जल्द और कठोर कार्यवाही की मांग की।जिसके बाद समाजजन पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे जहा उन्होंने जिले के दौरे पर आए DIG से भी चर्चा कर उक्त घटना के साथ जोबट में हुई व्यापारी के साथ चोरी की घटना के सम्बन्ध में भी चर्चा करते हुए जिले में अपराध कम करने के लिए कठोर निर्णय लेने का निवेदन किया। इस दौरान माहेश्वरी समाज के सैकडो वरिष्ठजन एवं युवा साथी मौजुद थे।

क्या कहा माहेश्वरी समाजजन द्वारा दिए ज्ञापन मेंमाहेश्वरी समाज अलीराजपुर आपसे निवेदन करता है की- समाज के मध्यमवर्गीय परिवार नरेश शारडा के प्रतापगंज मार्ग हाटगली स्थित किराना दुकान पर कुछ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए बडी राशी पर हाथ साफ करते हुए फरार हो गए।उक्त घटना से संम्बंधित परिवार को बडी आर्थीक छति पहुचने के साथ आगामी व्यवसाई में भी आर्थीक बोझ एवं उधारी कर्ज बड गया है। जिससे परिवारजन डिष्प्रेशन में है। श्रीमान घटना के बाद से आरोपी फरार हो चुके है, आज दिनांक तक उनको पुलिस पकड नही पाई। अतः श्रीमान से निवेदन है की कृपया जल्द से जल्द आरोपी को पकडते हुए उनसे चोरी की गई राशी पुनः जब्त कर फरियादी को लोटाने की कार्यवाही करने का कष्ट करे।

Share.
Leave A Reply