अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार जिले के स्वास्थ्य केंद्रों की वस्तुस्थिति का जायजा लेने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एस आर यादव द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रशेखर आजाद नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान श्री यादव ने एन आर सी में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य संबंधीत जानकारी ली तथा बच्चों के पोषण को लेकर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कुपोषण एवं एनीमिया की समस्या से संबंधित प्रकरण जिले में प्राप्त होते है, इसलिए उनके निराकरण के लिए विशेष प्रयास एनआरसी केंद्रों पर किए जाए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।



