अलीराजपुर । 68वी राज्य स्तरीय शालये क्रीड़ा का आयोजन 02 नवम्बर 2024 से 08 नवम्बर 2024 तक आयोजित कि जा रही है। इस प्रतियोगिता में कुल 05 गोल्ड एव 05 सिल्वर मेडल प्राप्त कर खिलाड़ियों ने खेल परिसर एव जिले का नाम रोशन किया इस उपलब्धि पर अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ,जोबट विधायक सेना महेश पटेल एवं कलेक्टर डॉ. अरविंद बेंडेकर द्वारा सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुवे भविष्य में अपना नाम एव माता पिता के साथ जिले का नाम रोशन करने हेतु सभी को अग्रिम शुभकामनाये दी गई । प्रतियोगिता का आयो‍जन छतरपुर में एव जूनियर वर्ग के खिलाड़ीयों के लिए भोपाल में आयोजित हो रही है।इस प्रतियोगिता में पूरे मध्‍यप्रदेश के 14 वर्ष ,16 वर्ष एवं 19 वर्ष के जूनियर एवं सीनियर बालक / बालिकाओं द्वारा भाग लिया गया । प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं ने उत्‍साह के साथ खेलो में भाग लिया एवं प्रतियोगिताओं मे गोल्‍ड मैडल ऊँची कूद मे प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाले खिलाडी सबलसिंह पिता खुमसिंग , सुश्री ममता पिता तेरसिंग कनेश , सीनियर वर्ग अर्जुन पिता खुरबान एवं सीनियर वर्ग 400 मीटर हडल्स में प्रथम स्थान रणजीत पिता सुमला ने प्राप्त किया।सीलर मैडल मिनी वर्ग में द्वितीय स्थान सुनील नवलसिंह तवा फेक एवं जय चतरसिंह 600 मीटर दौड़, सीनियर वर्ग में अमीर पिता जुवान सिंह ऊँची कुद एवं प्रकाश पिता करमसिंह पोलवाल्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही जुनियर वर्ग भोपाल में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता मेंजुनियर वर्ग बालक प्रदीप पिता मुकाम ऊँचीकूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं सिल्वर मेडल जूनियर वर्ग में रोहित कादु 110 मीटर हडल्स में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इसके अतिरिक्‍त प्रभारी सहायक आयुक्त संजय परवाल ,जिला खेल प्रभारी प्रिंकेश वर्मा जनजातीय कार्य विभाग वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक भूपेन्द्र सिंह बघेल छात्रावास अधीक्षक केरम सिंह जमरा अतिथि पी टी आई जवानसिंह किराड़ ,संजय चौहान, कुँवर कनेश, संतोष रावत, कृष्णा चौहान एव खेल परिसर के समस्त स्टॉप ने सभी का आभार माना।

Share.
Leave A Reply