अलीराजपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीराजपुर के.एन. सिंह के मार्गदर्शन में कृषि उपज मंडी, अलीराजपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गयाविधिक साक्षरता शिविर में आर.पी. सेवेतिया द्वारा बच्चों के विरुद्ध अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के साथ अपराधों का सबसे बड़ा कारण है उनकी समझ का अपरिपक्व होना जिसके कारण बच्चे अपने साथ होने वाले सही व गलत में भेद नहीं कर पाते है। जिसके कारण आसानी से अपराधों के शिकार हो जाते है । इसलिये इन अपराधों से बच्चों को जागरूक किया जाना बहुत आवश्यक है ।इस दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी सुभाष चौधरी ने महिलाओं से संबंधित अपराधों के बारे में बताया कि, बदलते समय में महिलाओं ने स्वयं को अपनी पारंपरिक घरेलू भूमिका से बाहर शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, प्रबंधकीय आदि भूमिकाओं में स्थापित किया है। भारत में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के सामान्य रूपों में घरेलू दुर्व्यवहार, यौन उत्पीड़न, हत्या, कन्या भ्रूण हत्या और एसिड अटैक जैसे कृत्य शामिल है। भारत का संविधान न केवल महिलाओं को समानता प्रदान करता है बल्कि राज्य को महिलाओं के सामने आने वाले सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक और राजनीतिक नुकसान को बेअसर करने के लिए महिलाओं के पक्ष में सकारात्मक भेदभाव के उपाय अपनाने का अधिकार भी देता है।इस दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल चितवन गेहलोत, राहुल सवनेर उपस्थित थे। उक्‍त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी गई।

Share.
Leave A Reply