अलीराजपुर । संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी डीपीसी अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में विकासखंड स्तर पर विद्यालय के विकास एवं शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए स्कूल मैनेजमेंट कमेटी बनाई गई है।उन्होंने बताया कि कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार जिले में डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की बैठक हुई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विकासखंड में डीपीएमयू के माध्यम से शाला विकास का प्लान तैयार किया जाए एवं विद्यालय बजट का उपयोग पूर्व निर्धारित प्लान के अनुसार ही किया जाए ताकि लक्ष्य उद्देश्य प्राप्त किए जा सके। इसी कड़ी में आज जोबट विकासखंड की समस्त प्राथमिक व माध्यमिक शाला में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की बैठक प्रभारी डीपीसी अधिकारी श्री बघेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में उन्होंने सभी विद्यालय प्राचार्यों एवं समिति के सदस्यों को उद्देश्यों के अनुसार योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य की प्रत्येक माह समीक्षा भी की जाएगी।

Share.
Leave A Reply

1