अलिराजपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि जिले में भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त परीक्षण का कार्य चल रहा है। इस कार्य में जिले के समस्त बीएलओ, आशा कार्यकर्ता, महाविद्यालय के विद्यार्थी 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों से निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने के लिए आव्हान कर रहे है। उन्होंने कहा कि साल में चार बार निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने एवं हटवाने का कार्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज तहसीलदार संतोष रत्नावत, तहसीलदार श्रीमती सविता राठी, तहसीलदार हर्षल बेहरानी ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने एवं अगर किसी कारण से जिले वासी का अन्य स्थान पर स्थानांतरण हो गया है या मृत्यु हो गई है तो नाम हटवाने के लिए प्रेरित किया।इस तरह से 6 जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 29 अक्टूबर 2024 को ड्राफ्ट प्रकाशन किया गया था।

Share.
Leave A Reply

1