अलीराजपुर। भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय भोपाल एवं संभागीय कार्यालय इंदौर के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर 75 वां भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया गया । स्काउट गाइड दिवस के अवसर पर जिला संघ की टीम द्वारा कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर को जिला सचिव बद्रीलाल भटोद्र, सह सचिव जयश्री गहलोत एवं वरिष्ठ स्काउट हेमंत सिसोदिया द्वारा स्कार्फ पहना कर एवं ध्वज स्टीकर लगाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर एवं अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे को स्काउट गाइड टीम द्वारा ध्वज स्टीकर लगाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर श्री पांडे ने बताया कि संस्थाओं में स्काउट गाइड गतिविधियां को सुचारू रूप से जिले में संचालित करने की बात कही 75 वां स्काउट गाइड स्थापना दिवस के आयोजन के लिए जिले के अन्य अधिकारियों द्वारा भी जिला स्काउट गाइड को बधाई दी गई । इस आयोजन में स्काउट गाइड टीम उपस्थित थी ।

Share.
Leave A Reply