@Sonu salvi
आलीराजपुर – स्थानीय असाड़ा राजपूत समाज द्वारा संचालित श्री सर्वेश्वर थाम महादेव मंदिर (सोरवा नाका) परिसर में अन्नकूट महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। असाड़ा राजपूत समाज के मीडिया संयोजक उमेश वर्मा (कछवाहा) और हेमंत सिंह सिसोदिया ने बताया कि कार्यक्रम की पूर्व संध्या से ही 5 क्विंटल की सब्जी तैयार करने की सेवा हेतु समाजजन ने उपस्थित होकर भाग लिया। आज प्रात:काल से मंदिर में दोपहर 2 बजे तक भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया। मंदिर में आरती के बाद अन्नकूट की महाप्रसादी बांटी गई। कार्यक्रम में मंदिर समिति अध्यक्ष अश्विन आर.पंवार, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह वाघेला आभार माना। कार्यक्रम में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी घनश्याम दास महाराज का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान समाज अध्यक्ष रिंकेश सिंह तंवर एवं समिति के पदाधिकारियों ने किया गया। स्वागत कार्यक्रम का संचालन राजेश राठौर ने किया। समाज कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव भजन मंडल , महिला भजन मंडल के सदस्यों सहित सभी समाजजनों का सराहनीय सहयोग रहा। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम के दरम्यान आतिशबाजी कर हर्षोल्लास से अन्नकूट महोत्सव मनाया गया।