अलीराजपुर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर ने बताया कि जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के तहत मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया । राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सभी बुथ पर बीएलए नियुक्त करने और मतदाता सूची के अपडेशन और नाम जुड़वाने हेतु लोगों को जागरूक और प्रेरित करने के लिए सहयोग के लिए चर्चा की गई। इस दौरान अधिक से अधिक युवाओं को प्रेरित करने के लिए सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव रखे । इस दौरान खुर्शीद अली दीवान , राजू मोदी , मंसूर अली , सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।