अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि 15 नवंबर 2024 को प्रात: 10 बजे से महान जनजातीय गौरव एवं स्वाधीनता नायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में म.प्रशासन के कैबिनेट मंत्री अनुसूचित जाति कल्‍याण विभाग नागर सिंह चौहान उपस्थित रहेंगे । इस उपलक्ष्य में जनजाति भाई बहनों द्वारा जिले के पीजी महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा साथ ही विभिन्न शासकीय योजना से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा ।कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने जिले के समस्त जनजाति एवं अन्य समाज जनों से अपील की है कि इस कार्यक्रम आप सभी सादर आमंत्रित है इस गौरवशाली कार्यक्रम के अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाए ।

Share.
Leave A Reply