अलीराजपुर । कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने जिले के ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जिले में 70 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के आयुष्‍मान कार्ड अभियान के रूप में बनाए जा रहे है । उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के द्वारा 5 लाख रुपए तक इलाज निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पहले इस योजना का लाभ लेने के लिए सीमा थी किन्तु केन्द्र सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अंतर्गत 70 से अधिक आयु वर्ग के लिए कोई नियम नहीं है अब जिले के प्रत्येक 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक आयुष्मान कार्ड का लाभ ले सकते है। इसलिए जिले के समस्त ग्रामीण अपने अपने माता पिता एवं अन्‍य सदस्‍यों आयुष्‍मान कार्ड जरूर बनाए ताकि भविष्‍य किसी भी गंभीर बीमारी में ये आयुष्‍मान कार्ड आपके लिए मददगार साबित हो सके । उन्होंने कहा कि जिले वासियों से अधिकृत स्थानों से ही आयुष्मान कार्ड बनाए।

Share.
Leave A Reply