अलीराजपुर । वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के संबंध मे समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान समीक्षा करते हुए कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में शासन की मंशा अनुरूप नाम जोडने एवं दावे आपत्तियों का कार्य किया जाए । जिले की प्रत्‍येक पंचायत का भ्रमण करें और उन्हें वोटर आईडी बनाने के लिए प्रेरित करें साथ ही , शिक्षण संस्था आदि जगह भी कैम्‍प आयोजित करें ताकि ग्रामीण युवाओं को वोटर आईडी बनवाने में कोई परेशानी न हो । नवीन मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का प्रयास करें । आगामी दिवसों में 16 एवं 17 नवम्‍बर को जिले में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है । इन दिनों में ज्‍यादा से ज्यादा युवाओं के नाम को जोड़ने का प्रयास करें। आगामी सप्ताह में दोबारा से समीक्षा की जाएगी जिसमें बीएलओ वार समीक्षा की जाएगी लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर , सहायक रि‍र्टनिंग अधिकारी प्रखर जैन , तपीस पांडे , सहित अलीराजपुर एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र के बीएलओं व सुपरवाईजर उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply