अलीराजपुर ।स्वाधीनता संघर्ष और जनजातीय चेतना के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर अलीराजपुर के पीजी महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल में आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान, सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान, कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए । कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने सामाजिक आर्थिक विकास के द्वारा जनजातीय विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया

कलेक्टर डॉ बेडेकर ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय आंदोलन में भगवान बिरसा मुंडा के योगदान पर प्रकाश डाला, इसके साथ ही शासन द्वारा छात्रावास निर्माण से शिक्षा व्यवस्था, होमस्टे के माध्यम से पर्यटन, आयुष्मान एवं योजनाओं से सामाजिक आर्थिक विकास के द्वारा जनजातीय विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया।

बिना शिक्षा के भगवान बिरसा मुंडा का सपना पूर्ण करना संभव नहीं – मंत्री श्री चौहान

कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान भगवान बिरसा मुंडा द्वारा किए गए योगदान तथा जल जंगल जमीन के अधिकार के लिए आदिवासी भाई बहनों के साथ उनके द्वारा किए गए संघर्षों पर प्रकाश डाला । इस दौरान उन्होंने शिक्षा के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के भगवान बिरसा मुंडा का सपना पूर्ण करना संभव नहीं। इसलिए सभी लोगों को मिलकर इस कार्य में प्रयास करना होगा। स्कूल समय पर चले, शिक्षक अपना दायित्व समझे एवं जागरूकता का प्रसार हों, तब ही यह संभव है।इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता श्री चंदर सिंह भगत ग्राम निवासी इंदर सिंह की चौकी को कृषि क्षेत्र में विशेष प्रयास के लिए , मूर्तिकार श्री श्री शिव धन्नालाल जनजाति आधारित मूर्तिकला को विश्‍व स्‍तरीय पटल पर परिचय कराने के लिए , क्षेत्रीय लोक लेखिका , पिथौरा चित्रकला , जनजाति वस्‍तु की प्रर्दश्‍ानी आदि के लिए सुश्री दिप्‍तेश्‍वरी गुथरे सम्मानित किेया गया । नवनियुक्‍त उच्‍च माध्‍यमिक शिक्षक हरिश सोलंकी, दिपक डुडवे,सुश्री पुजा डावर एवं 12 अन्य प्राथमिक शिक्षक सुश्री राजश्री राठौर,सुश्री सुमित्रा रावत एवं अन्‍य 11 प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौपे गए । खेल के क्षेत्र में जिले के नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी अर्जुन खुरबान ऊंची कुद , रणजीत सुमला बाधा दौड , प्रकाश करम सिंह पोलवाट , संजय सरदार हेमर थ्रो आदि कुल 23 खिलाड़ियों का सम्मान किया गया । इसी तरह वन अधिकारी पट्टे कनालिया थिलीया ग्राम गुलवट , लालू नरगावा ग्राम उमरठ , समाजी केवजी ग्राम आकडिया सहित कुल 09 ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टे वितरित किए गए। राजस्‍व विभाग द्वारा गुलाब पिता देवला एवं गुमान पिता पातलिया किराड ग्राम रामसिंह की चौकी कुल 6 ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के तहत लाभान्वित किया गया । खाद्य विभाग द्वारा श्रीमती संध्या सिसौदिया सहित 3 महिलाओं को पात्रता पर्ची सौंपी गई । कृषि विभाग के योजना के तहत 2 किसानों को मसूर बीज की मिनी किट सौंपी गई। उद्यानिकी विभाग के तहत पुष्‍प एवं मूंगफली पैकिंग क्षेत्र की योजना से लाभान्वित किया गया । लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 3 हितग्राहियों को चयनित किया गया । मत्स्य विभाग द्वारा मछली पालन के लिए 2 समूह को 10 वर्षीय तालाब पटृे वितरित किए गए ।

मंत्री श्री चौहान ने नगद 11-11 हजार रुपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता दी

जिले के शासकीय स्कूलों के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 10वी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सुश्री मनीषा शंकर सिंह ,सुश्री टिंकल वगे सिंह एवं सुश्री सपना रंगेस रही। इसके अतिरिक्त कक्षा 12वी में सुश्री गिरिजा जावरिया ,सुश्री विना जावरसिंह एवं सुश्री नयासा बापू सिंह रही । शिक्षा में सर्वाधिक नंबर से उत्तीर्ण होने पर मंत्री श्री चौहान ने सभी 6 बालिकाओं को नगद 11-11 हजार रुपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता दी । इस दौरान संयुक्त बालिका छात्रावास एवं उत्कृष्ट बालिका छात्रावास की छात्राओं द्वारा संस्कृति को परिलक्षित करती हुई नृत्य कला की मनमोहक प्रस्तुति दी इस दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी प्रखर सिंह , संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे , एसआर यादव , सहित अन्‍य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें । मंच का संचालन जितेन्‍द्र तंवर ने किया एवं आभार प्रभारी सहायक आयुक्त संजय परवाल ने माना ।

Share.
Leave A Reply