अलीराजपुर। जिले में निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया जा रहा है। मतदाता सूची में 18 वर्ष से अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने का कार्य इस दौरान किया जा रहा है।निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति को देखने एवं कार्य में अपेक्षित तीव्रता लाने के उद्देश्य से कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार विशेष कैंप का आयोजन 16 एवं 17 नवंबर को किया जा रहा है।वास्तविक स्थिति को जानने के उद्देश्य से कलेक्टर डॉ बेडेकर ने अलीराजपुर के सर प्रताप विद्यालय, कन्या विद्यालय, बहरपुरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अलीराजपुर के 10 केंद्रों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति को जाना। इसके साथ ही हरसवाट एवं लक्ष्मणी ग्राम में स्थित केंद्रों का भ्रमण कलेक्टर डॉ बेडेकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियांशी भंवर, अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे ने किया।कलेक्टर डॉ बेडेकर ने पूरे जिले की प्रगति की समीक्षा की और बोरखड केंद्र सहित अन्य केंद्रों में पाई गई धीमी रफ्तार पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जो भी केंद्र एवं संबंधित बीएलओ लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल रहते है उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण के द्वारा प्रयास किया जा रहा की सभी पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ लिए जाए ताकि कोई भी पात्र नागरिक अपने अधिकार से वंचित न हो।निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाएगा।

Share.
Leave A Reply