अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में समयावधि पत्रकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में कलेक्टर डॉ बेडेकर ने जिले के सभी विभागों की लंबित शिकायतों की समीक्षा की । 50 से अधिक दिवस से लंबित शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर डॉ बेडेकर ने संबंधित विभाग प्रमुखों को शिकायतें तय समय में संतुष्टि पूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये । समीक्षा बैठक के दौरान 70 वर्ष से अधिक उम्र के जिलेवासियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए शासन द्वारा निर्देशित अभियान के कार्य की प्रगति पर नाराजगी जाहिर कर कहा कि जिले के सभी 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाना राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है । और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने समस्त जिला पंचायत अमले,राजस्व अमले एवं जिला अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि प्रत्येक ग्राम वार आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया का निरीक्षण करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित करें। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने इस दौरान जिले में चल रहे निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्य की प्रगति की समीक्षा कर जोबट एवं अलीराजपुर विधानसभा में और अधिक नाम जोड़ने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए । साथ ही उन्होंने कहा कि ई–पी अनुपात बढ़ाने के लिए भी तेज प्रयास करने होंगे । जिले मे 29 नवम्बर 2024 तक नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के नाम जुड़वाने की अपील की ।इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रखर सिंह, अपर कलेक्टर प्रभारी वीरेन्द्र सिंह बघेल, अनुविभागीय अधिकारी जोबट अर्थ जैन , संयुक्त कलेक्टर प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे , सीजी गोस्वामी ,डिप्टी कलेक्टर श्री जीपी अग्रवाल सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे।